संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

पूरा देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस कार्यक्रम की कुछ तस्‍वीरें एएनआई ने शेयर की हैं. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी उन्हें फूल अर्पित किए. सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए आज से यानी 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला किया है, जिसे इस साल से पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाया जा रहा है.उन्‍होंने इससे पहले ट्वीट करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को ऐलान करते हुए कहा था कि दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी की प्रतिमा वाली तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, ‘जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी. मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा.’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी किया याद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नेताजी को भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए नेताजी ने जो साहसी कदम उठाए वो उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उन्होंने कहा कि नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

ममता बनर्जी ने की नेशनल हॉलीडे की मांग

पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोव‍िंंद के अलावा ममता बनर्जी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक नेताजी का बंगाल में उदय भारतीय इतिहास में बेजोड़ है. वह देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं. बंगाल की सरकार नेताजी की 125वीं जयंती को देश नायक दिवस के तौर पूरे राज्य में प्रोटोकॉल के तहत पर मना रही है.’

उन्होंने कहा कि नेताजी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ एक नेशनल यूनिवर्सिटी और राज्य की ओर से 100% फंडिंग के साथ जय हिंद यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी पर एक झांकी प्रदर्शित की जाएगी और इसमें हमारे देश की स्वतंत्रता के मैं एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि नेताजी की जयंती को नेशनल हॉलिडे घोषित किया जाए, ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दे सके औरऔर देशनायक दिवस को अच्छे तरीके से मना सके.

Related Articles

Back to top button