श्यामा प्रसाद की मौत की जांच के लिए नेहरू ने नहीं दिए थे आदेश : जेपी नड्डा

नई दिल्ली। बीजेपी नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने राजधानी दिल्ली के बीजेपी मुख्लालय में श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बयान में कहा कि श्यामप्रसाद मुखर्जी की मौत के बाद पूरे देश ने उनके मौत की जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि लेकिन फिर भी पंडि़त नहरू ने जांच के आदेश नहीं दिया। इस बात का इतिहास गवाह है। डॉ. मुखर्जी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा, बीजेपी इस प्रतिबद्ध है।

कौन है जेपी नड्डा…
जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम पदभार संभाला। वह भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। जेपी नड्डा का ताल्लुकात हिमाचल प्रदेश से है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पार्टी में ऊंचा मुकाम बनाया है।

Related Articles

Back to top button