शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से, सर्वदलीय बैठक आयोजित, PM मोदी ने भी की शिरकत

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (18 नवंबर) से शुरू होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस सत्र को सफल बनाने और अन्य अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिहाज से शनिवार को विभिन्न दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की।

इसके अलावा अर्जुनराम मेघवाल, टीआर बालू, सुदीप बंदोपाध्याय, दानिश अली, मिधुन रेड्डी, चिराग पासवान, अधीर रंजन चौधरी, प्रहलाद जोशी, लल्लन सिंह, अनुप्रिया पटेल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, शिवसेना के विनायक राउत भी पहुंचे। बैठक में बिड़ला ने संसद को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने की अपील की। 17वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा।
मोदी सरकार संसद में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित कराने पर जोर दे सकती है। विधेयक में पड़ोसी देशों से आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को राष्ट्रीयता प्रदान करने का प्रावधान है। बताया जा रहा है कि सरकार ने इस सत्र के कामकाज में इस विधेयक को सूचीबद्ध किया है।

Related Articles

Back to top button