शिवसेना ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद की मांग रखी

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से नई लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की पोस्ट शिवसेना के लिए रखने के लिए कहा है। शिवसेना लोकसभा चुनाव में 18 सीट जीतकर एनडीए के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल है, इसलिए उद्धव ने ज्यादा मंत्री पद की मांग की है। उन्होंने राजग सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल अपनी सांसद को ज्यादा दमदार विभाग देने पर भी जोर दिया है। शिवसेना के मंत्री को हेवी इंडस्ट्रीज ऐंड पब्लिक एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री दी गई है।

शिवसेना के संसदीय दल के नेता संजय राउत ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा और सेंट्रल गवर्नमेंट में उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से कहा है कि राजग दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी दल होने के नाते शिवसेना का डिप्टी स्पीकर पोस्ट के लिए दावा बनता है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे अनुरोध पर सकारात्मक तरीके से विचार किया जाएगा। राज्यसभा में एनडीए के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल को कुछ महीने पहले ऊपरी सदन के डिप्टी चेयरमैन की पोस्ट दे दी गई थी।

Related Articles

Back to top button