राहुल गांधी से ED की दूसरे राउंड की पूछताछ जारी, कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी। आज फिर से ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है इसलिए आज फिर राहुल को बुलाया गया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े कथित धनशोधन मामले में की जा रही है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया जा रहा है।राहुल गांधी से आज भी अस्सिटेंट रैंक के 2 अधिकारी समेत 4 लोगों की टीम पूछताछ कर रही है। राहुल गांधी से आज यंग इंडिया से संबंधित एकाउंट की डिटेल और कंपनी की डिरेक्टरशिप और हिस्सेदारी से जुड़े कागजात मंगवाये गए हैं।

Related Articles

Back to top button