वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2020-21 पेश करते हुए 17 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने समय के हिसाब से सबसे लंबा बजट भाषण दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था, जिन्होंने 2003 में बजट पेश करने के लिए 2 घंटे 13 मिनट का समय लिया था। निर्मला सीतारमण ने दो घंटे 45 मिनट बजट भाषण दिया है। निर्मला सीतारमण के नाम एक दूसरा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह देश में इंदिरा गांधी के बाद लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं।

शब्द के हिसाब से सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम है। उनके 1991 के बजट भाषण में 18,177 शब्द थे। इस मामले में अरुण जेटली दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। उनका 2017 में बजट भाषण 18,604 शब्दों का था। 2015 में जेटली का बजट भाषण 18,122 शब्दों, 2018 में 17,991 और 2014 में 16,528 शब्दों का प्रयोग किया था। सबसे छोटा भाषण हिरूभाई ने दिया था।

Related Articles

Back to top button