‘वायु’ के कहर से घबराया चीन, समुद्री जहाजों को भारत की पनाह में भेजा

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘वायु” के प्रभाव से बचने के लिए 10 चीनी जहाजों ने भारत में पनाह ली है। इन सभी 10 जहाजों को महाराष्ट्र के रत्नागिरी बंदरगाह में ठहराया गया है। भारतीय तटरक्षक महानिरीक्षक केआर सुरेश ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण के तहत सभी चीनी जहाजों को भारतीय तटरक्षक बल के सुरक्षा घेरा के रहने की इजाजत दे दी है।बता दें कि अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति गहराने के कारण उत्पन्न चक्रवाती तूफान ‘वायु’ महाराष्ट्र से उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, सुदूर समुद्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र तेजी से बनने के कारण ‘वायु’ के 13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। गुजरात के मुख्य सचिव ने बताया कि चक्रवाती तूफान वायु 13 जून की सुबह वेरावल तट के आसपास लैंडफान करेगा।

Related Articles

Back to top button