लाल बहादुर शास्त्री, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मौत की नहीं होगी जांच’

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच नहीं होगी। बुधवार को सरकार की तरफ से राज्यसभा में यह बयान दिया गया। राज्यसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से लिखित में जबाव दिया गया है कि इन नेताओं की मौत की जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 11 जनवरी 1966 को तासकंद में संदिग्द परिस्थियों में मौत हो गई थी, हाल ही में उनकी मौत पर ताशकंद फाइल्स नाम से एक फिल्म भी बनाई गई है, जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 23 जून 1953 को श्रीनगर और दीनदयाल उपध्याय की 11 फरवरी 1968 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button