लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd ODI: ख्वाजा की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 314 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस के समय प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी ने महिला दिवस के मौके पर मैच रैफरी को सिक्का प्रस्तुत किया।

भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में सेना जैसी कैप पहन कर उतर रही है। यह बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत वह हर साल एक मैच में सेना जैसी कैप पहन कर उतरेगी। शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। नाथन कल्टर नाइल के स्थान पर झाए रिचर्डसन टीम में आए हैं।

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd ODI

5:07 PM ख्वाजा की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 314 रनों का लक्ष्य। आखिरी ओवर में बुमराह ने 10 रन दिए। छठे विकेट के लिए स्टोयनिस और कैरी के बीच 38 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हुई।

5:05 PM चौका! एक और चौका। स्टोयनिस ने स्वीपर कवर चौका जड़ा।

5:03 PM चौका! ऐलेक्स कैरी ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह को चौका जड़ा।

5:01 PM चौका! 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी को स्टोयनिस ने चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 303 हो गया है।

4:55 PM चौका! मार्कस स्टोयनिस ने बुमराह को थर्डमैन पर चौका जड़ा।

4:48 PM चौका! ऐलेक्स कैरी ने शमी को दो लगातार चौके जड़े।

4:36 PM 44वें ओवर में कुलदीप ने एक रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ऐलेक्स कैरी।

4:32 PM 263 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, शॉन मार्श 7 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने। लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मार्श लेकिन विजय शंकर ने थोड़ी दौड़ लगाकर आसानी से कैच लपक लिया।

4:27 PM 258 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, मैक्सवेल 47 रन बनाकर रन आउट। एक बार फिर से रविंद्र जडेजा के शानदार थ्रो पर भारत को बड़ा विकेट मिला। जडेजा के थ्रो पर धोनी ने केवल हाथ की उंगलियां लगाईँ और गेंद ने स्टंप उखाड़ दिए। मैक्सवेल तेजी से रन बना रहे थे। ये धोनी और जडेजा की जुगलबंदी का अद्भुत रन आउट था।

4:22 PM छक्का! कुलदीप यादव आए 42वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़ा।

4:20 PM 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली से मिसफील्डिंग हुई। हालांकि इस दौरान वे उंगली में चोट से परेशान दिखे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249/2

4:11 PM 239 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर शमी का शिकार बने। बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन बुमराह ने एक आसान सा कैच लपककर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।

4:02 PM उस्मान ख्वाजा ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, बड़े स्कोर की तरफ ऑस्ट्रेलिया। ख्वाजा ने 107 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से पहली वनडे शतकीय पारी खेली।

4:01 PM एक और चौका! लगातार तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने बाउंड्री जड़ी।

4:00 PM छक्का! मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर जडेजा को पहले छक्का और अगली ही गेंद पर चौका जड़ा।

3:58 PM चौका! मैक्सवेल ने विजय शंकर को चौका जड़ा।

3:50 PM उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ भारत में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बना डाली।

भारत में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
235 गैरी कर्स्टन – हर्षल गिब्स, कोच्चि, 2000
231 एरॉन फिंच – डेविड वार्नर, बेंगलुरु, 2017
212 जी मार्श – डी बून, जयपुर, 1986
193 एरॉन फिंच – उस्मान ख्वाजा, रांची, 2019

3:48 PM छक्का! ग्लैन मैक्सवेल ने स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड कुलदीप को एक लंबा छक्का जड़ा।

3:40 PM 193 के स्कोर पर कुलदीप ने दिलाई भारत को पहली सफलता, शतक से चूके फिंच 93 रन बनाकर आउट। 32वें ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा है। पहले विकेट के लिए 193 रन बनाने के बाद फिंच वापस चले गए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ग्लैन मैक्सवेल

3:31 PM चौका! ख्वाजा और फिंच दोनों ही भारतीय स्पिनर्स को आसानी से खेल रहे हैं। 30वें ओवर की पांचवी गेंद पर पिंच ने कुलदीप को बेहतरीन चौका जड़ा। 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186/0

3:23 PM छक्का! उस्मान ख्वाजा ने कुलदीप यादव को डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ा।

3:19 PM विराट कोहली ने सभी भारतीय गेंदबाजों को आजमा के देख लिया है लेकिन कोई भी अभी तक विकेट नहीं दिला सका। ख्वाजा और फिंच के बीच 160 के भी ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।

3:13 PM चौका! विजय ने ओवर की चौथी गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली और ख्वाजा ने उसका भरपूर फायदा उठाते हुए बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया चौका।

3:12 PM विजय शंकर पारी का 25वां ओवर डालते हुए।

3:10 PM चौका! कुलदीप यादव ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पटकी हुई डाली और ख्वाजा ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए लगा दिया एक और चौका। यह ख्वाजा की पारी का 9वां चौका है और अब ख्वाजा 63 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:08 PM कुलदीप यादव लेकर आए अपना, तीसरा ओवर।

3:07 PM चौका! शमी का काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन विजय शंकर ने आखिरी गेंद पर मिसफील्डिंग की जिस वजह से फिच के खाते में एक और चौका जुड़ा। फिंच अब 74 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:03 PM 23वां ओवर लेकर आए शमी ने पहली ही गेंद पर की फिंच को एलबीडब्लू आउट करने की अपील, लेकिन गेंद बाहर जा रही थी जिस वजह से अंपायर ने शमी की अपील को नकारा।

3:02 PM पिछले मैच का असर शंकर की गेंदबाजी में दिखाई दे रहा है। पिछले मैच में उन्होंने पहले ओवर में 13 रन लुटाए थे और इस मैच में अभी तक 5 ओवर में उन्होंने 21 रन दिए हैं।

3:00 PM विजय शंकर लेकर आए पारी का 22वां ओवर।

2:58 PM शमी के ओवर से आए 3 रन। 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 127/0

2:57 PM चोटिल होने के बावजूद शमी काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।

2:55 PM शमी लेकर आए पारी का 21वां ओवर। अगर ऑस्ट्रेलिया इसी गति से रन बनाता रहा तो 50 ओवर में वह 310 रन बना सकता है।

2:54 PM शंकर का एक और बेहतरीन ओवर समाप्त, 20वें ओवर से आए मात्र 3 रन।

2:52 PM भारतीय पारी का 20वां ओवर लेकर आए विजय शंकर।

2:50 PM शमी के ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर उसमान ख्वाजा ने भी पूरा किया अपना अर्धशतक। 19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 121 बिना किसी नुकसान के।

2:48 PM पिछले 5 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 44 रन बनाए हैं। भारत को यहां एक विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को मोमेंटम तोड़ना होगा, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया 300 से अधिक रन बना लेगा।

2:46 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए मोहम्मद शमी। चोट की वजह से बाहर गए शमी ने मैदान पर आते ही पकड़ी गेंद।

2:43 PM चौका! रोहित शर्मा की सधारण सी फील्डिग की वजह से कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर लगा चौका। 18वें ओवर से आए 5 रन। फिंच 62 और ख्वाजा 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

2:41 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए कुलदीप यादव। भारत को यहां है एक विकेट की तलाश।

2:40 PM केदार जाधव का महंगा ओवर समाप्त, 17वें ओवर से आए 19 रन।

2:39 PM जाधव की चौथी गेंद पर चौका लगाकर फिंच ने पूरा किया अपना अर्धशतक और अगली ही गेंद पर उन्होंन लॉन्ग ऑन पर लगाया छक्का। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काफी अच्छा ओवर साबित होता हुआ।

2:37 PM छक्का! लाजवाब, केदार जाथव के ओवर की दूसरी गेंद पर एक बार फिर सामने की तरफ फिंच ने लगाया छक्का। इसी के साथ फिंच 47 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

2:35 PM अभी तक अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं ओपने तीसरे ओवर से दिए उन्होंने मात्र 4 रन।

2:32 PM विजय शंकर लगातार अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहले 2 ओवर में दिए हैं 8 रन। पहले 15 ओवर में भारत अपने सभी 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है।

2:31 PM जाधव के ओवर से आए 13 रन। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 88 बिना किसी नुकसान के।

2:26 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, जडेजा की जगह अटैक पर आए केदार जाधव और पहली ही गेंद पर फिंच ने मिड विकेट के क्षेत्र में लगाया छक्का। यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला छक्का है।

2:25 PM विजय शंकर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं अपने दूसरे ओवर में उन्होंने मात्र 3 ही रन दिए हैं।

2:22 PM विजय शंकर लेकर आए भारतीय पारी का 14वां ओवर।

Related Articles

Back to top button