‘लग जा गले’ से लेकर ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ तक, लता दीदी ने गाए 30 हजार से ज्यादा सदाबहार गाने

पूरी दुनिया में अपनी सुरीली आवाज के लिए पहचानी जाने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को जब भी हम सुनते हैं उसी पल हमारा मन शांत हो जाता है. आज भी उनके सदाबाहर गाने (Evergreen Song) लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. लता मंगेशकर को भारत की स्वर कोकिला कहा जाता था. हिंदी सिनेमा में उनके नाम को सम्मान से लिया जाता है. लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज से दशकों तक संगीत की दुनिया को गुलजार किया और आज भी लोगों के दिल में उनकी आवाज बसी हुई है. उनकी आवाज में जो शालीनता और मधुरता है वो आज तक किसी और की आवाज में सुनने को नहीं मिली. लता मंगेशकर की आवाज ने कभी देशभक्ति का जज्बा जगाया, तो कभी दिल की बात को कहने का आयाम दिया. कई बार उनके दर्द भरे गीतों को सुनकर आंखों में आंसू आ जाते हैं.

Related Articles

Back to top button