रॉबर्ट वाड्रा जमीन खरीद- फरोख्त मामले में 5 मार्च तक टली सुनवाई

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद व व्यापारी रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी मामले में सुनवाई पांच मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसा उनके वरिष्ठ वकील के.टी.एस. तुलसी के बुधवार को अंतिम बहस के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में उपस्थित नहीं होने की वजह से हुआ। सहायक महाधिवक्ता राजदीपक रस्तोगी ने वकील की गैरहाजिरी पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि सुनवाई नियमित तौर पर स्थगित कर दी गई है और आरोपी अपनी अंतरिम जमानत का लाभ उठा रहे हैं।

वाड्रा के वकील ने सुनवाई के लिए नई तारीख का आवेदन किया, जिस पर कोर्ट ने अगली तारीख पांच मार्च तय कर दी। वाड्रा और उनकी मां अपने साझेदार के साथ स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी मामले में आरोपी हैं। यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड और बिचौलिए महेश नागर द्वारा दायर याचिका से संबंधित है।

Related Articles

Back to top button