राहुल गांधी पहुंचे ED ऑफिस, कांग्रेस के कई नेता लिए गए हिरासत में

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हो रहे हैं. नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 11 घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई. राहुल गांधी मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय से बाहर निकले. वह मंगलवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे. उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं.नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए.कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते. प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं. क्या हम आतंकी हैं’

Related Articles

Back to top button