पीएम मोदी ने ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता सौंपी, अगले साल ब्राजील में होगा सम्मेलन

New Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन का तीसरा और अंतिम सत्र शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को जी 20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी। जी 20 की अध्यक्षता सौंपने के साथ ही पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई भी दी। अब अगले साल जी20 का सम्मेलन ब्राजील में होगा। बैठक शुरू होने से पहले जी20 समूह के पिछले अध्यक्ष इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और ब्राजील के राष्ट्रपति ने समूह के वर्तमान अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को एक-एक पौधा सौंपा।

जी20 शिखर सम्मेलन में ‘एक भविष्य’ विषय पर तीसरे सत्र की शुरूआत में सांकेतिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पहले विदोदो ने मोदी को पौधा भेंट किया और इसके बाद लुला डी सिल्वा ने एक पौधा सौंपा। इस दौरान, अन्य नेताओं ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। जी20 समूह के नेताओं की शिखर बैठक आज दोपहर बाद समाप्त होगी।

जी20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए शनिवार को सदस्यों देशों ने ‘नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपनाया, जो भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक कामयाबी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘वैश्विक विश्वास की कमी” को समाप्त करने का आह्वान किया। इस मौके पर मोदी ने यह भी घोषणा की कि अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button