राम मंदिर की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना, सहायक पुजारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर के पूमि पूजन से पहले वह सुरक्षा में तैनात 16 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके अतिरिक्त मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 5 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम निर्धारित है और उससे पहले मंदिर की सुरक्षा में लगे लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना चिंता का विषय है। 5 अगस्त के दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।

हालांकि, आपको बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भगवान राम के भक्तों से पहले ही अपील की है कि वह पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण के ‘भूमिपूजन’ कार्यक्रम के लिए अयोध्या न पहुंचें। ट्रस्ट ने भक्तों से इस कार्यक्रम को टेलीविजन पर देखने और शाम को दीप जलाने की अपील की है। ट्रस्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का जुटना संभव नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button