राफेल डील पर रक्षामंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं-बिना सबूत बोल रहे हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली। राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई के बाद बुधवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राफेल डील पर सवाल नहीं उठाए हैं। फिर कांग्रेस अध्यक्ष क्यों झूठ बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर हैं?

राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना की है
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना की है। राहुल गांधी ने जो कहा वो कोर्ट ने नहीं कहा है। आज कोर्ट के फैसले से सरकार को कोई झटका नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि राफेल डील में हम आगे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे।

बिना सबूत बात कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष बिना सबूत बात कर रहे हैं, हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार ही चोर है। उन्होंने कहा कि डील से जुड़े कुछ चुनिंदा दस्तावेजों को लीक किया गया है। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने राफेल डील पर बयानबाजी के दौरान मर्यादा को तोड़ा है।

Related Articles

Back to top button