राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अपने ताजा बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश आने की संभावना है। ये बारिश अगले 2 से 3 दिन तक चलेगी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आईएमडी के हवाले से बताया कि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश का दौर है। इसके साथ ही राजधानी जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।

Related Articles

Back to top button