मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले,दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि जो हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट जोन हैं उनमें ढील फिलहाल नहीं दी जानी चाहिए। दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11जिले हॉटस्पॉट घोषित कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक, कंटोनमेंट जोन में ढील नहीं दी जा सकती।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज की तारीख में दिल्ली में 77 कंटोनमेंट जोन हैं। दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं है। आज दिल्ली में 1,893 केस हैं, इनमें से 26 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं।

Related Articles

Back to top button