मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिस ने ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में बड़े आतंकी हमले की आशंका की इनपुट मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर दिया है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक आनेवाले त्योहारों के मद्देनजर आनेवाले वक्त में आतंकी या एंटी सोशल एलिमेंट्स ड्रोन या फिर रिमोट ऑपरेटेड लाइट एयर क्राफ्ट,एयर मिसाइल या फिर पैराग्लाइडरस  का इस्तेमाल कर बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते है, जिनके टारगेट पर VVIP या फिर भीड़भाडवाली जगहे हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए किसी फी फ्लवाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुंबई में अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला 26 नवंबर 2008 को हुआ था जिसमें पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर आतंकी हमले किए थे और उन हमलों में 174 लोगों की जान गई थी तथा 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अगले महीने नवंबर के दौरान देशभर में त्यौहारी मूड होगा और मुंबई पुलिस को इनपुट मिली है कि त्यौहारी सीजन के दौरान आतंकवादी हमला हो सकता है। ऐसे में सावधानी के तौर पर मुंबई पुलिस ने पहले ही ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और चौकसी बढ़ाना शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button