महाराष्ट्र में राज्यमंत्री मंत्री अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार के पांच दिन बाद ही शिवसेना कोटे से मंत्री बने अब्दुल सत्तार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।बताया जा रहा है कि वे कैबिनेट मंत्री बनना चाहते थे लेकिन उनको राज्यमंत्री की रूप में शामिल किया गया है। इससे नाराज होकर सत्तार ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। आपको बताते जाए कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।

सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों कैबिनेट विस्तार के बाद से ही वह नाराज चल रहे थे। शिवसेना के एकमात्र मुस्लिम मंत्री अब्दुल सत्तार ने शनिवार को अपने राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री पद नहीं मिलने के कारण अब्दुल सत्तार नाराज चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button