भारत आये अफगान शांति परिषद के प्रमुख, PM मोदी और विदेश मंत्री से तालिबान पर होगी बात

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान की शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला पांच दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचे, जिस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ युद्ध ग्रस्त देश में महत्वपूर्ण शांति पहल पर वार्ता करेंगे।प्रभावशाली अफगान नेता की यह भारत यात्रा दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता के बीच हुई है। अफगान अधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा एक क्षेत्रीय आम सहमति बनाने और अफगान शांति प्रक्रिया के समर्थन के प्रयासों का हिस्सा है। गौरतलब है कि तालिबान और अफगान सरकार 19 साल के युद्ध को समाप्त करने के लिए पहली बार सीधी बातचीत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button