बैंककर्मी करेंगे राष्ट्रव्यापी दो दिनों की हड़ताल, बैंकिंग सेवाएं होगी प्रभावित

नई दिल्ली। बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण 8-9 जनवरी को देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेगी, क्योंकि ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाई एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक इम्प्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की सूचना दी है।
बैंक बड़ौदा ने शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, ‘‘हमें भारत सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि एआईबीईए और बीईएफआई ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को 8 और 9 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना दी है।’’
बैंक ने कहा, ‘‘एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा 8 और 9 जनवरी को हड़ताल करने से बैंक की शाखाओं/कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित रहेगी।’’
आईडीबीआई बैंक ने भी इसी तरह की फाइलिंग में कहा, ‘‘एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे हड़ताल के कारण बैंक की सेवाएं प्रभावित रहेगी।’’

Related Articles

Back to top button