बिहार में चमकी बुखार ने मचाया कहर, सप्ताह भर में 56 बच्चों की जान ली

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार तक घातक दिमागी बुखार (चमकी बुखार) से 25 बच्चों की जान चली गई। एक सप्ताह में इस बीमारी ने 56 बच्चों की जान ले ली है। बुखार से पीड़ित 100 बच्चे जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में अभी भर्ती हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अस्पताल के दोनों पीआईसीयू यूनिट भरे हुए हैं।
बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते अस्पताल तीसरी यूनिट खोलने की तैयारी में लगा है। अस्पताल में समोवार को 20 बच्चों की जान चली गई। डॉक्टरों ने बताया कि इस बुखार से पीड़ित बच्चों की उम्र चार से पंद्रह साल के बीच है।

डॉक्टरों ने आगे बताया कि इस बीमारी का प्रकोप उत्तरी बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी और वैशाली में है। अस्पताल पहुंचने वाले पीड़ित बच्चे इन्हीं जिलों से बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बुखार से बच्चों की मौत का मामला काफी गंभीर है। साथ ही स्वास्थ्य सचिव भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टरों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button