बिहार : नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी का घर डायनामाइट से उड़ाया

पटना। सशस्त्र नक्सलियों ने बिहार के गया जिले में पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के घर को डायनामाइट विस्फोट से उड़ा दिया। हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नक्सलियों ने अनुज कुमार सिंह के बोधिबीघा स्थित घर पर बुधवार देर हमला कर दिया। नक्सलियों ने विस्फोट के लिए डायनामाइट का प्रयोग किया।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रतिबंधित वाम शाखा के कार्यकर्ताओं ने घर को खाली करने का आदेश देने से पहले सिंह के एक करीबी रिश्तेदार की पिटाई की। डुमरिया पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी धर्मेद्र कुमार ने कहाकि घर को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि तलाशी अभियान शुरू किया गया है। यह हमला लोकसभा चुनाव से पहले हुआ है, जिसमें बिहार में 11 अप्रैल से 19 मई तक सभी सात चरणों में चुनाव होंगे।

Related Articles

Back to top button