बलोच, सिंधी और पख्तून नेताओं की PM मोदी से अपील, ‘हमें बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान से आजाद करवाएं’

ह्यूस्टन: सिंधीबलोच और पख्तून समूह के प्रतिनिधि अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित NRG स्टेडियम के सामने रविवार को कुछ ऐसा करने वाले हैं जो पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान को रास नहीं आएगा। दरअसल, स्टेडियम के सामने ये प्रतिनिधि एकसाथ प्रदर्शन कर पाकिस्तान से आजादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान आकर्षित कराएंगे। पूरे अमेरिका से बलोच अमेरिकी, सिंधी अमेरिकी और पख्तून अमेरिकी समुदाय के लोग शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे हैं। अमेरिका में अपनी तरह के इस पहले प्रदर्शन में तीनों समुदाय के लोग एक साथ पाकिस्तान से आजादी के लिए भारत और अमेरिका के नेताओं से मदद की गुहार लगाएंगे।

‘बलोचों पर अत्याचार कर रही पाकिस्तान सरकार’

‘बांग्लादेश की तरह हमें भी करवाएं पाकिस्तान से आजाद’
वहीं, 100 से अधिक अमेरिकी सिंधी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे। वे एनआरजी स्टेडियम के सामने एकत्र होने की योजना बना रहे हैं जहां पर रविवार को मोदी का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम होना है। उन्हें उम्मीद है कि आजादी की मांग करने वाले पोस्टर-बैनर पर मोदी और ट्रंप का ध्यान जाएगा। जिय सिंध मुताहिदा मुहाज़ के जफर सहितो ने कहा, ‘यह सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों-स्वतंत्र विश्व के नेताओं की ऐतिहासिक रैली है। हम सिंध के लोग पाकिस्तान से आजादी चहते हैं। जिस तरह से 1971 में भारत ने बांग्लादेश की आजादी में मदद में की, हम वैसे सिंध के लिए अलग देश चाहते है।’

Related Articles

Back to top button