फारस की खाड़ी में ब्रिटिश टैंकर का रास्ता रोके जाने के बाद से तनाव, अमेरिका पर भड़का रूस

मॉस्को: ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को कहा कि ईरान की हथियारों से लैस नौकाओं ने फारस की खाड़ी में एक ब्रिटिश सुपर टैंकर के मार्ग को बाधित करने की कोशिश की थी। इसके बाद इस इलाके में एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया। इस घटना पर रूस ने बयान देते हुए कहा है कि पूरे इलाके में तनाव के लिए अमेरिका जिम्मेदार है। रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने हालात को बेहद ही चिंताजनक बताते हुए अमेरिका की कड़ी आलोचना की।

‘जानबूझकर तनाव बढ़ा रहा है अमेरिका’

ब्रिटेन ने पूरे मामले पर क्या कहा!
ब्रिटेन ने कहा है कि बुधवार को 3 ईरानी जहाजों ने ब्रिटिश हेरीटेज नाम के एक वाणिज्यिक जहाज के रास्ते को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन उसके एक युद्ध-पोत ने हस्तक्षेप करके उसे विफल कर दिया। वहीं, ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। हालांकि, उसने जिब्राल्टर के पास ईरान के स्वामित्व वाले एक टैंकर को पिछले सप्ताह ब्रिटेन की नौसेना के जब्त कर लेने पर अमेरिका और ब्रिटेन दोनों को आगाह किया कि वे काफी पछताएंगे।

Related Articles

Back to top button