प्रधानमंत्री मोदी बोले, आर्टिकल 370 का मामला पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी

अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने कहा है कि भारत 4 दशक से सीमा पार आतंकवाद की मार झेल रहा है। भारत और यूएई का यह सामान्य हित है कि जो ताकतें मानवता के खिलाफ काम कर रही हैं और आतंकवाद को पनाह दे रही हैं, उन्हें अपनी नीतियां छोड़नी होंगी। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खलीज टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कही। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, यूएई ने उन्हें समझा है। साझा सुरक्षा को लेकर हमारा जबरदस्त सहयोग भी दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां तक आर्टिकल 370 की बात है तो हमारे आंतरिक कदम पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी हैं। इन्हें जम्मू-कश्मीर का अकेलापन दूर करने के लिए लाया गया है, जिससे वह विकसित नहीं हो पाया और कुछ लोगों के हितों को उससे फायदा होता रहता था। इस अकेलेपन के कारण कई युवा बहक गए और आतंकवाद व हिंसा का रास्ता अपना लिया है।

Related Articles

Back to top button