पालघर में 2 साधुओं के हत्याकांड में सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश,101 लोग हिरासत में

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या करने से पूरा देश आक्रोशित है।साधुओं की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए मॉब लिंचिंग के पूरे मामले की जांच आईजी स्तर पर कराने का निर्णय किया है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को बताया कि ‘हमला करने वाले और जिनकी इस हमले में जान गई- दोनों एक ही धर्म के हैं। बेवजह समाज में धार्मिक विवाद निर्माण करने वालों पर पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल को कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इस घटना को विवादास्पद बनाकर समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button