परमाणु मिसाइल K-4 का परीक्षण आज, 3500 किलोमीटर तक मारक क्षमता

नई दिल्ली। भारतीय नौ सेना को और मजबूती मिलने जा रही है। इसी क्रम में आज समुद्र के अंदर से दुश्मन के ठिकाने पर परमाणु हमला करने में सक्षम मिसाइल K-4 का परीक्षण किया जाएगा। इस मिसाइल का परीक्षण डीआरडीओ आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित समुद्र तट पर किया जाएगा। यह मिसाइल 3500 किलोमीटर तक की रेंज में मारने की क्षमता रखती है।
मिली जानकारी के अनुसार, लॉन्चड बलिस्टिक मिसाइल K-4 को पहले अक्टूबर में ही लॉन्च करने कार्यक्रम था लेकिन इसे टाल दिया गया। डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई यह स्वदेशी मिसाइल अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बियों के लिए तैयार की गई है। इन पनडुब्बियों को भी भारत में ही विकसित किया गया है।

Related Articles

Back to top button