धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे, सीएम ने दोषियों को दी चेतावनी

रविवार की सुबह धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के मुख्य गेट और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे बंधे मिले। रविवार तड़के कांगड़ा पुलिस को गेट पर खालिस्तान के झंडे लगे होने की सूचना मिली। धर्मशाला के बाहरी इलाके में स्थित विधानसभा परिसर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे भी मिले।उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने घटना को लेकर कहा कि “कुछ बदमाशों ने तपिवन में राज्य विधानसभा के बाहरी गेट पर पांच से छह खालिस्तानी झंडे लगाए थे और दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे। झंडे हटा दिए गए हैं और लेखन को साफ कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और एक जांच जारी है,”।पुलिस ने कहा कि यह पंजाब के कुछ पर्यटकों के कृत्य की तरह लग रहा है और इस मामले में मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कृत्य की निंदा की। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “मैं धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की कायराना हरकत की निंदा करता हूं। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र होता है, इसलिए उस दौरान वहां और सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है। घटना होगी जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button