दीपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का प्रकोप, खराब श्रेणी में पहुंची AQI

नई दिल्ली. दीपावली से पहले ही दिल्ली एनसीआर की हवा में जहर घुलने लगा है. दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंडक के साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक कई जगहों पर खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में कल की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में 421 रिकॉर्ड किया गया था. वहीं मंगलवार को दिल्ली के ITO में AQI खराब श्रेणी में 259 दर्ज किया गया. दूसरी तरफ नोएडा में भी खराब श्रेणी में 248 और गाजियाबाद में AQI 250 से जायदा दर्ज किया गया. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

दिल्ली-एनसीआर में और बढ़ेंगी मुश्किलें
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ सालों से हर साल ठंड के मौसम में हवा खराब हो जाती है. दिल्ली की हवा दिवाली और ठंड के दौरान इतनी खराब हो जाती है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दीपावली से पहले दिल्ली एनसीआर की हवा दमघोंटू हो जाती है. वायु प्रदूषण के कारण कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ इस बार होता दिख रहा है. दरअसल दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button