दिल्ली में 5 हत्याएं : केजरीवाल ने गृह मंत्रालय, LG से कानून व्यवस्था का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली: दिल्ली में ‘पिछले 24 घंटों’ में पांच लोगों की हत्या पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी की कानून और व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल गौर करने का आग्रह किया. दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के तहत आती है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच हत्याएं काफी गंभीर स्थिति हैं. मैं उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री कार्यालय से अपील करता हूं कि वे राष्ट्रीय राजधानी की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल गौर करें.’ गुरुवार की रात से चार अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की हत्या कर दी गई.भलस्वा डेरी इलाके में अलग-अलग घटना में 42 साल के एक प्रॉपर्टी डीलर और 17 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और नंदपुरी में भी दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी हत्याएं निजी दुश्मनी के कारण हुईं. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया,‘पुष्टि हुई है कि ये हत्याएं व्यक्तिगत शत्रुता से संबंधित हैं. आरोपी पहले से ही पीड़ित से परिचित थे और कुछ मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है. कुल मिलाकर 2019 में जघन्य अपराधों में 10.5 प्रतिशत की कमी आई है. आग्नेयास्त्रों का उपयोग करते हुए होने वाले अपराधों में 5.65 प्रतिशत तथा महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 11.5 प्रतिशत की कमी आई है.’

Related Articles

Back to top button