जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, उद्योग जगत को रेट कम करने की उम्मीद

पणजी। वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 37 वीं बैठक आज होने जा रही है। गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है। इस बैठक में कई वस्तुओं पर रेट कट की उम्मीद इंडस्ट्री ने लगा रखी है। इस बैठक में बिस्किट, माचिस और होटल इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है, लेकिन ऑटो सेक्टर को राहत मिलना मुश्किल बताया जा रहा है। बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी।

गोवा में वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है।यह काउंसिल की 37वीं बैठक होगी। इस जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑटोमोबाइल, बिस्किट, माचिस, आउटडोर कैटरिंग सेगमेंट के GST रेट में बदलाव की बात एजेंडे में रखी गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि केवल होटल इंडस्ट्री को इस बैठक में राहत मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button