जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट गुरूवार को करेगी सुनवाई, बुलडोजर एक्शन जारी

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों के अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाएं रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कल यानि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। फिलहाल बुलडोजर एकशन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने के निर्देश दिए है। लेकिन एमसीडी के पास सुप्रीम कोर्ट की सूचना अभी तक नहीं पहुंची है जिसके कारण पुलिस की कारवाई जारी है और बुलडोजर के द्वारा अवैध निर्माण को धव्स्त करने का काम चालू है।उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि यह कारवाई अवैध संपत्तियों पर 20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button