गुजरात में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से प्रभावित हुए इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे अमित शाह

New Delhi: समुद्री चक्रवात से कच्छ जिले में नुकसान का आंकलन करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आज कच्छ पहुंचेंगे। गृह मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री के साथ कच्छ का दौरा करेंगे। गृह मंत्री आज 9 से 10 बजे के बीच में पहुंचने की उम्मीद है। गृह मंत्री शुरुआत से इस बेहद खतरनाक तूफान पर नजर बनाए हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह मंत्री ने माेर्चा संभाला था और इस तूफान के लैंडफॉल से दो दिन पहले 13 जून को तेलगाना का दौरा रद्द करके दिल्ली से समीक्षा मीटिंग ली थी। कच्छ और सौराष्ट्र में चक्रवात से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है।

गृह मंत्री अमित शाह हवाई सर्वे करेंगे या फिर नहीं करेंगे। इसका फैसला मौसम के देखने के बाद होगा। ऐसी स्थिति में शाह कच्छ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री भुज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह कच्छ में हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लेंगे। हवाई सर्वेक्षण का फैसला मौसम को देखकर लिया जाएगा। कच्छ में बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद सबसे ज्यादा चुनौती बिजली की आपूर्ति को बहाल करने में आ रही है। 125 से 150 के बीच हवा की गति और झोंकों ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button