जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के बाडिगाम में जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। शोपियां एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल आतंकी सद्दाम पाडर की मौत के साथ ही बुरहान वानी गैंग का खात्मा हो गया है। मारे गए आतंकियों में प्रोफेसर से आतंकी बना शख्स भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा, बाडिगाम में जारी मुठभेड़ खत्म हो गया है और पांच आतंकियों के शव बरामद हो चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दक्षिण कश्मीर जिले के जैनापोरा इलाके के बाडिगाम में आतंकवादियों के छुपे होने की विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान की शुरुआत की।
अधिकारी ने बताया कि यह सर्च ऑपरेशन उस वक्त मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब इलाके में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है।