‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी पर खेद के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी को गलत तरीके से सर्वोच्च न्यायालय से जोड़ने के लिए मंगलवार को शीर्ष अदालत से माफी मांग ली। राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गांधी की तरफ से माफी मांगी।

इसके एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के नोटिस पर एक जवाब दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया था।
गांधी ने अपने हलफनामे में कहा था कि उन्होंने चुनाव प्रचार की धुन में टिप्पणी की थी और उनकी टिप्पणी का मकसद किसी भी रूप में अदालत को विवादों में घसीटना नहीं था।
सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह राहुल को एक नोटिस जारी कर उनकी टिप्पणी पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।

Related Articles

Back to top button