चेन्नई में कोरोना से हुई डाक्टर की मौत, शव को दफनाने को लेकर कब्रिस्तान में हंगामा

चेन्नई। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। इस वक्त देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग चल रही है। लेकिन इससे इतर एक जंग उस मोर्चे पर भी जारी है। इसी बीच स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना वायरस से पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
चेन्नई में सोमवार को जब एक डॉक्टर के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले गए। वहां पर 50 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान भीड़ ने एम्बुलेंस पर हमला बोलते हुए 55 वर्षीय डॉक्टर के शव को दफनाने से मना कर दिया। आपको बताते जाए कि कोरोना वायरस से डाक्टर की मौत हो गई है। जब भीड़ पर वहां मौजूद पुलिस काबू नहीं कर पाई, तो उन्होंने डॉक्टर के परिजनों से अपील करते हुए शव को किसी दूसरे कब्रिस्तान में ले जाने की बात कही। इसके बाद दूर किसी कब्रिस्तान में डॉक्टर के शव को दफनाया गया।

Related Articles

Back to top button