गुलाम नबी आजाद ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी हमारे विधायकों को मुंबई ले गई है

भोपाल: कर्नाटक में सत्तारूढ़ जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे से कुमारस्वामी सरकार के सामने गंभीर संकट पैदा हो गया है। विधायकों के इस्तीफे के एक दिन बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी कर्नाटक में हमारी सरकार गिराने के लिए हमारे विधायकों को मुंबई ले गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ नारे पर तंज कसते हुए कहा कि यह टीवी पर अच्छा लगता है लेकिन जमीन पर नहीं है।

कर्नाटक में हुई राजनीतिक संकट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में आजाद ने भोपाल में कहा, ‘प्रधानमंत्री जी कहते हैं- सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। ये तो टेलीविजन पर बहुत अच्छी चीजें लगती हैं। लेकिन जमीन पर नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मैंने कहा था कि आपने (बीजेपी) हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश में तोड़ दी। मणिपुर एवं गोवा में हमारे विधायकों को (सदन में) वोट नहीं देने दिया। बंगाल के विधायक ले जा रहे हो, आंध्रप्रदेश के विधायक ले जा रहे हो, गुजरात के विधायक ले जा रहे हो और अब आप कर्नाटक के विधायक ले जा रहे हो।’

Related Articles

Back to top button