क्या हेमंत सोरेन की सदस्यता होगी रद्द? चुनाव आयोग ने राज्यपाल को सौंपी अहम रिपोर्ट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी राय राज्यपाल को भेज दी है. आज दोपहर बाद राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से रांची पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि रांची पहुंचने के बाद वह कभी भी चुनाव आयोग की सिफारिश से राज्य की जनता को अवगत करा सकते हैं. चुनाव आयोग के फैसले का सभी को इंतजार है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लीज मामले में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट को लेकर विधायक पद से अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी. जिसके बाद मामला राजभवन ने चुनाव आयोग को रेफर कर दिया था. आयोग में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गई थी. चुनाव आयोग में 18 अगस्त को दलील पूरी हो चुकी थी. जिसके बाद अब आयोग ने अपनी राय राज्यपाल को भेजी है. इस बीच झारखंड से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि RSS के संस्कारों ने मुझे बड़ा किया,मेरा परिवार इमरजेंसी में जेल गया, भाजपा जैसी पार्टी ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को सांसद बनाया जिसके नेतृत्व कर्ता माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी पर हमें गर्व है. घोषणा थी कि अगस्त पार नहीं होगा,वहीं हुआ चुनाव आयोग का पत्र राज्यपाल जी को पहुंचा.

फैसला सोरने के पक्ष में या खिलाफ?

खनन लीज मामले में बीजेपी के डेलिगेशन ने फरवरी 2022 में शिकायत की थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. सोरेन पर रांची के अनगड़ा में अपने नाम से खनन पट्टा लेने का आरोप लगाया गया था. जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 9(ए) के तहत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई थी. आयोग ने अपनी राय दे दी है अब ऐसे में देखना होगा है कि ये राय सोरेन के पक्ष में है या उनके खिलाफ.

अवैध खनन मामले में तीसरी गिरफ्तारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में अवैध खनन मामले में जारी धन शोधन जांच के संबंध में प्रेम प्रकाश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रकाश को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत बुधवार देर रात करीब दो बजे हिरासत में लिया गया और उसे रांची की एक अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उसकी हिरासत की मांग करेगी. इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले, ईडी ने इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और मिश्रा के सहयोगी एवं बाहुबली बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button