कोरोना की वजह से 24 घंटे में 465 लोगों की गई जान, 15968 नए मामले आए

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 15968 नए मामले आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 456183 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दिल्ली में देखने को मिले हैं, दिल्ली में कल 3947 नए कोरोना वायरस मामले आए हैं जो देशभर में किसी भी राज्य में आए सबसे अधिक केस हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बड़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 465 लोगों की जान गई है और अकेले दिल्ली में 68 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस की वजह से अबतक देशभर में कुल 14476 लोगों की जान जा चुकी है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा 93.54 लाख को पार कर गया है और 4.79 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 50.41 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर लगभग 24.24 लाख केस सामने आ चुके हैं और 1.23 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 11.51 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 52 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 5.99 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button