केंद्र सरकार ने ओमान के सुल्तान के निधन पर सोमवार को राजकीय शोक की घोषणा की

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि सुल्तान का दस जनवरी को निधन हो गया था और वह 79 वर्ष के थे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भारत सरकार ने दिवंगत शख्सियत के सम्मान में 13 जनवरी को देश भर में राजकीय शोक की घोषणा की है ।’’

उन्होंने कहा,‘‘शोक के दिन भारत भर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन आधिकारिक मनोरंजन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा।’’ मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में इस संबंध में आदेश भेज दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुल्तान के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया था।

Related Articles

Back to top button