केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाया टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप!

नई दिल्ली। भारत कई सालों से आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है। आतंकी हमलों में हमारे कई जवान शहीद हो चुके हैं। अब मोदी सरकार ने आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही एक नया टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप (टीएमजी) बनाने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) सीआईडी इस ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे।

साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई), सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआईसी), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सदस्य भी टीएमजी का प्रतिनिधित्व करेंगे। एएनआई सूत्रों के अनुसार टीएमजी अब बहुत सक्रिय हो गया है और सभी एजेंसियों द्वारा की गई ठोस कार्रवाई अब घाटी में आतंक के फाइनेंसरों को बड़ा झटका देगी।

Related Articles

Back to top button