किसी भी हालात के लिए देश को तैयार रहना होगा, LoC पर हालात बिगड़ सकते हैं: आर्मी चीफ

नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर हालात बिगड़ सकते हैं और देश को किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। बिपिन रावत अब आर्मी चीफ से रिटायर होनेवाले हैं और नए आर्मी चीफ के लिए निश्चित तौर पर बेहद चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी होगी। हालांकि अपने बयान में रावत ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सेना हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बिपिन रावत ने कहा कि एलओसी पर कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। रावत ने कहा, “नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।” केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा में कहा था कि “अगस्त 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगी सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं।”

Related Articles

Back to top button