आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस फैसले को आत्मघाती बताया है, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात कही थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में असफल रहे.

लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहूल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि उनके इस पेशकश को सीडब्ल्यूसी ने खारिज कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अभी भी अड़े हुए हैं.कांग्रेस के 3 और प्रदेश अध्यक्षों का इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के तीन और प्रदेश अध्यक्षों ने अपने इस्तीफे दे दिए हैं. इसके साथ ही इस्तीफा देने वाले प्रदेश अध्यक्षों की संख्या सात हो गई है. कांग्रेस पार्टी के झारखंड, असम और पंजाब के अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के अध्यक्षों ने इस्तीफा दिया था. कर्नाटक प्रदेश की प्रचार समिति के अध्यक्ष एचके पाटील ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Related Articles

Back to top button