आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

नई दिल्ली: पूरी दुनिया के 57 देशों में फैल चुके कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कोई नया मरीज पिछले 24 घंटे में तो नहीं मिला है, लेकिन जानकारों के मुताबिक इसका खतरा अभी टला नहीं है। ओमिक्रॉन के साथ देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज बड़ी मीटिंग करने वाले हैं। मांडविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वर्जुअली जुड़ेंगे और तैयारियों को लेकर बातचीत करेंगे। आपको बता दें, कि देश के कम से कम 12 राज्यों में कोरोना मरीजों की तादाद फिर से बढ़ने लगी है। पूरे देश में ओमिक्रॉन के भी 23 मरीज आ चुके हैं। इसे लेकर केन्द्र सरकार ने जो गाइडलाइन्स जारी किए गए, उसका किस तरह से पालन हो रहा है, संकट की हालत में किन राज्यों ने क्या क्या तैयारियां की है, आज की मीटिंग में ऐसे तमाम मुद्दों पर चर्चा होनी है।

Related Articles

Back to top button