अयोध्या मामला: मध्यस्थता पैनल आज सुप्रीम कोर्ट में सौंपेगा रिपोर्ट; SC तय करेगा- रोज सुनवाई हो या नहीं

नई दिल्‍ली : अयोध्या मामले में मध्यस्थता पैनल आज सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल से 31 जुलाई तक मध्यस्थता का काम पूरा कर 1 अगस्त को रिपोर्ट सौंपने को कहा था. इस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि शुक्रवार को सुनवाई करेगा. संविधान पीठ ने कहा था कि वो 2 अगस्त को मध्यस्थता पैनल की अंतिम रिपोर्ट देखने के बाद तय करेगा कि इस केस में रोजाना सुनवाई हो या नहीं.

दरअसल, पिछली सुनवाई में ही मध्यस्था पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर मध्यस्था पूरा करने के लिए और वक्त मांगा था. हिन्दू पक्षकार गोपाल विशारद के वकील परासरन ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की तारीख तय करने की मांग की थी और कहा था कि अगर कोई समझोता हो भी जाता है, तो उसे कोर्ट की मंजूरी ज़रुरी है. मुस्लिम पक्षकारों की ओर से राजीव धवन ने विरोध किया था और उन्होंने कहा था कि ये मध्यस्थता प्रकिया की आलोचना करने का वक़्त नहीं है. राजीव धवन ने मध्यस्थता प्रकिया पर सवाल उठाने वाली अर्जी को खारिज करने की मांग की थी, लेकिन निर्मोही अखाड़ा ने गोपाल सिंह की याचिका का समर्थन किया था और कहा था कि मध्यस्थता प्रकिया सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही है.

Related Articles

Back to top button