अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आज शाम 5 बजे करेंगे अमेरिकी एम्बेसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस, देंगे पत्रकारों के सवालों के जवाब

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शाम पांच बजे अमेरिकी एम्बेसी में प्रेस को संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे। वे इस यात्रा के बारे में पत्रकारों से अपने अनुभवों को साझा भी करेंगे।
इससे पहले हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के संबंध कुछ खास रहे हैं। दोनों देशों में रक्षा डील से दोस्ती और गहरी हुई है। रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के सबंध मजबूत हुए हैं। ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में यह दौरा विशेष रहा है। भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा कि भारत और अमेरिका का संबंध 21 वीं सदी का सबसे अच्छा सम्बंध है। हमारी और ट्रंप की आठ माह में पांचवीं मुलाकात है। अमेरिका और भारत के संबंध नए मुकाम पर पहुंचे हैं। दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button