क्यों एक ही पूंजिपति को दिए जा रहे हैं सरकारी लाभ-मल्लिकार्जुन खरगे

New Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि अडानी मुद्दे पर विपक्ष की आवाज को दबाया गया। सरकार इस मु्द्दे पर जेपीसी के गठन से क्यों डर रही है ? मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया। मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है लेकिन जो कहती है उसके तहत चलती नहीं हैं। 50 लाख करोड़ का बजट केवल 12 मिनट में पास किया गया है। वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को दिलचस्पी नहीं है लेकिन विघ्न तो सरकार की तरफ से हुआ।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हम ये जानना चाहते कि कैसे सिर्फ 2.5 साल में अडानी की संपत्ति  12 लाख करोड़ कैसे बनी. उ हमने उनसे ये सवाल हमेशा पूछे लेकिन जब कभी हम बोलने के लिए उठते थे,  नोटिस देते थे, उसकी मांग करते थे, तो वो हमें बोलने की इजाजत नहीं देते थे. मुझे राजनीति में काम करते 50-52 साल हो गए, हमने इससे पहले ऐसा वक्त कभी नहीं देखा है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा, सरकार सिर्फ एक ही पूंजिपति को इतने सारी चीजें क्यों दे रही है. आपने उनको एयरपोर्ट दे दिया, सड़क दे दी, पोर्ट दे दिए, रेल दे दी, ये दर्शाता है कि सरकार सिर्फ एक ही व्यक्ति को क्यों अमीर बनाना चाहती है.

कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च
कांग्रेस ने आज बाकी विपक्षी नेताओं के साथ संसद सत्र के आखिरी दिन विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला.  कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, अडानी महाघोटाले पर मोदी सरकार JPC का गठन नहीं करना चाहती है लेकिन हमने इस मांग को लेकर संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला है. कांग्रेस ने कहा, इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मौजूद रही हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button