ईरान ने पाकिस्‍तान में क्‍यों की एयरस्‍ट्राइक, कैसे जवाब देगा पाकिस्‍तान

Iran-Pakistan News:ईरान ने पाकिस्‍तान में क्‍यों की एयरस्‍ट्राइक, कैसे जवाब देगा पाकिस्‍तान

Pakistan: ईरान ने मंगलवार को पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक की। ईरान ने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागीं। इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में काफी तनाव देखने को मिल रहा है। ईरान के इस हमले के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर जैश अदल कितना खतरनाक है, जिस पर पाकिस्तान जैसे अहम पड़ोसी से नाराजगी लेते हुए ईरान ने हमले किए हैं।

जैश अल अदल का मुख्यालय पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है, ये संगठन पहले जुंदल्लाह का हिस्सा था। जुंदल्लाह एक वैश्विक आतंकी संगठन है। 2012 में स्थापित ये सुन्नी आतंकवादी समूह ईरान में अक्सर अपने मंसूबों को अंजाम देता रहा है। इस संगठन के आतंकवादियों ने ईरानी सीमा पुलिस का अपहरण करने का भी दावा किया है। भारतीय नागरिक कुलभूषण के ईरान से किडनैप करने वाले भी इसी संगठन के लड़ाके बताए जाते हैं।

अफगानिस्‍तान में भी सक्रिय है जैश अदल

ये आतंकी संगठन तीन देशों में अपनी दखल रखता है और हरकतों को अंजाम देता है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में इसका मुख्य ठिकाना है। अफगानिस्तान में भी इसका दखल है और पाक सीमा के पास ईरानके सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में भी इसने अपनी गतिविधियां की हैं। ईरान में 2009 के बाद से कम से कम पांच बड़े धमाकों में इस ग्रुप का नाम सामने आया है। जैश अल अदल के ईरानी बॉर्डर पर स्थित सिस्तान- बलूचिस्तान क्षेत्र को निशाना बनाने की वजह से ईरान इस संगठन से काफी ज्यादा नाराज है।

पाकिस्तान के पास हैं ज्यादा फाइटर एयरक्राफ्ट्स

अगर पाकिस्तान हवाई हमला करता है तो उसकी सेना के पास 1,437 एयरक्राफ्ट्स है. वहीं, ईरान के पास इसका सामने करने के लिए 551 एयरक्राफट ही हैं. इनमें से भी 186 ही फाइटर एयरक्राफ्ट हैं. इसके अलावा ईरान के डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट की संख्या मात्र 23 है. दूसरी ओर पाकिस्तान के पास 387 फाइटर एयरक्राफ्ट और 90 डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट्स हैं. हेलिकॉप्टर के मामले में भी दोनों देशों के बीच बड़ा फर्क है. पाकिस्तान के पास 352 और ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर हैं. इनमें से पाकिस्तानी सेना में 57 अटैक हेलिकॉप्टर और ईरान की वायु सेना में 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं.

Related Articles

Back to top button