वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में तोड़ा दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को कई मामलों में यादगार बना दिया है। पिछले दो साल से टेस्ट में शतक को तरस रहे वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी लय हासिल करते हुए न सिर्फ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया बल्कि दोहरा शतक लगाकर कई कीर्तिमान भी बना डाले। वॉर्नर ने मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान छोड़ने से पहले 254 गेंदों में 200 रन बनाए। इस दौरान 16 चौके और दो छक्के भी लगाए और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी भी की।

36 साल के बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी के साथ ही कई उपलब्धियां भी हासिल की। इस दौरान वॉर्नर ने दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वॉर्नर ने ऑस्ट्र्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रैडमैन ने घरेलू सरजमीं पर जहां 18 शतक लगाए थे तो वहीं वॉर्नर 19 शतकों के साथ अब उनसे आगे निकल चुके हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड अभी भी रिकी पोंटिग के नाम दर्ज है। इस पूर्व कप्तान ने अपने करियर के दौरान कुल 23 टेस्ट शतक लगाए थे।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button